'माँ नर्मदा' जी की जयंती पर 'निहाल छीपा' की एक कविता

'माँ नर्मदा'
-------------



मात नर्मदे तुम कल्याणी,
कृपा कीजिये हे! मगरवाहिनी ।
तुम हो माता पतितपावनी,
तुम हो माता मोक्षदायिनी ।।१।।


तुम मेकलसुता हो प्यारी,
तुम शिवनन्दिनी हो दुलारी ।
तुम गणेश कार्तिक की बहना प्यारी,
तुम भक्तजनों की हो महतारी ।।२।।


माता तेरे अनेक नाम है,
सुरसा, रेवा, कृपा नाम हैं ।
माता तेरे अनेक धाम हैं,
सबसे प्यारा अमरकण्ठ धाम हैं ।।३।।


तेरे जल में जलचर रहते,
तेरे तट पर थलचर रहते ।
तेरे जल का कल-कल स्वर हैं,
तेरे तट का कण कण शिव हैं।।४।।


माघ शुक्ल सप्तमी अवतरित भई हो,
भोले के स्वेद से उत्पन्न भई हो ।
रूप शोभा नीलाम्बर वारि,
भक्तजनों की सुनती मनुहारी ।।५।।


दुग्धधार की महिमा प्यारी ,
कपिलधार लागे मनोहारी ।
रेवा कुण्ड की छटा निराली,
माई की बगिया में विराजने वाली ।।६।।


भेंड़ाघाट स्थली अनुपम सुंदर ,
ओंकारेश्वर में रमते शंकर ।
बम-बम कहते नर नारी ,
गुण गाथा गाते त्रिपुरारी ।।७।।


पंचकोशी यात्रा भक्तजन करते ।
नर्मदे हर कहकर सरे भरते ।
नर-नारी तेरे घाट सपरते ।
धर्मी-अधर्मी सब ही तरते ।।८।।


मैया तुम हो कष्टहारिणी,
भयहारिणी मंगलकारिणी ।
पापनाश करें पापनाशिनी ,
पुण्य प्रदान करें पुण्यदायिनी।।९।।


दास 'निहाल' हैं निराभिमानी ,
क्षमा कीजिये हे ! मात भवानी ।
दु:ख हरिये हे ! दु:खहारिणी ,
कृपा कीजिये हे ! जगदम्बा भवानी ।।१०।।


मात नर्मदे तुम कल्याणी,
कृपा कीजिये हे ! मगरवाहिनी ।।
________________________



निहाल छीपा "नवल"/गाड़रवारा
प्रस्तुति: डाटला एक्सप्रेस 8/2/2019


Comments
Popular posts
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image