डाटला एक्सप्रेस
रोशन कुमार-23/01/2019
साहिबाबाद: लाजपत नगर स्थित श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर की कुछ महिमा ऐसी है कि प्रत्येक मंगलवार को यहाँ होने वाले श्री हनुमान चालीसा व उसके बाद होने वाली भव्य आरती को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं,इस मंदिर की महिमा ही कुछ ऐसी है कि एक बार जो श्रद्धालु यहाँ आ जाएं वह अपने आप को प्रत्येक मंगलवार को यहाँ आने से नहीं रोक पाता।
लाजपत नगर की जनता के साथ-साथ बहुत ही दूर-दूर के श्रद्धालुओं में इस मंदिर का एक विशेष स्थान है जिसका परिणाम यह है कि हर मंगलवार यहाँ इतना ज्यादा जन-सैलाब आता है कि उनकी व्यवस्था के लिए सेवादारों को खासी मेहनत करनी पड़ती है।
इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस मंदिर की महिमा कैसी होगी जो एक बार कोई श्रद्धालु आता है वो यहीं का होकर रह जाता है।