डाटला एक्सप्रेस
गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के हर्ष विहार 2 में बीती 19 जनवरी की रात चोरों ने खाली प्लाट में पड़े लोहे के गार्डर और सरिया को चोर ले उड़े थे। जिसमें चार गार्डर और करीब 01 कुंतल सरिया थी। उक्त सरिये की चोरी पत्रकार वीरेन्द्र सिंह की ए-350,हर्ष विहार 02 निवासी बहन रामवती के निर्माणाधीन मकान के सामने पड़े खाली प्लाट से हुई है। इस संबंध में वीरेन्द्र सिंह द्वारा चौकी तुलसी निकेतन में तहरीर अपनी बहन की तरफ से दी गयी है। तुलसी निकेतन क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें होना आम हो गया है अभी चार दिन पहले भी हर्ष विहार से दो गाड़ियों की बैटरी चोरी हुई है।
दो दिन पहले चोरी सरिया का कोई सुराग नहीं