डाटला एक्सप्रेस के 'साहित्य सेतु' परिशिष्ट में पेश है सुनील पाण्डेय की एक चर्चित ग़ज़ल _____ साँसें

साँसें
--------
जिंदगी जीने की पुरज़ोर लगन हैं साँसें,
किसी अल्फाज़ के हर लफ़्ज़ की फ़न हैं साँसें।


रेत की आँख जो शबनम-ए-ग़म बहा न सकीं,
उन्हीं बे - नूर निगाहों की जलन हैं साँसें।


तू मेरे ज़ख़्म से बेकार छेड़छाड़ न कर,
राज बनकर तेरी, सीने में दफ़न है साँसें।


रूह महसूस करूँ मैं , न तेरा जिस्म सही,
तेरे दामन, तेरी ख़ुशबू की चुभन हैं साँसें।


वक्त की बेरुख़ी ने जिनके पंख काट दिए,
उन परिंदों की आसमां में उड़न हैं साँसें।


हिज्र की रात में ग़म अपना और तेरा ख़याल,
तुझसे ख़ामोश गुफ़्तगू की सुखन है साँसें।


साँस-दर-साँस मुख़्तसर हयात होती है,
लोग कहते हैं कि पल-पल की कफ़न हैं साँसें।
-------------------------------------
सुनील पांडेय
ग्राम एवं पोस्ट – रामनगर (सुइथाकलां)
जनपद - जौनपुर (उ० प्र०)
मोबाइल: 8115405665


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
ममता शर्मा "अंचल" को मिला बाबू जगजीवन राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image