डाटला एक्सप्रेस
दिल्ली: 22/01/2019 को पूर्वांचल मोर्चा (भारतीय जनता पार्टी) "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की बैठक वंसत कुंज में राजश्री के निवास स्थान पर सम्पन हुई। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की संयोजक श्रीमती राजश्री जी ने सभी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटी को हम लोग बढ़ने में कहीं कोई कमी नहीं होने देंगे।
रंजना झा ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने की बात कही, इसी को देखते हुए सभी महिलाओं ने अपना अपना मंतव्य दिया। कुछ महिलाओं ने तो बेटियों की गलत दिशा को बदलने का काम किया है। रचना बाजपेई ने इस मुश्किल भरे काम को आसान बनाने के लिए प्रेरित किया।
इसी प्रकार सभी महिलाओं ने अपने प्रयास से बेटियों के प्रति जागरूकता लाने के लिए मोदीजी की योजना को आगे बढ़ाने और सफल करने के लिए संकल्प लिया। बैठक में बेटियों को अधिकार, बेटियों को समाज में सम्मान मिले और भेद-भाव भूलकर बेटा-बेटी का सम्मान बराबर हो, इसकी चर्चा हुई।
बैठक में राजश्री कुमार, प्रियंका श्रीवास्तव, रेखा दत्ता, नीमा मिश्रा, प्राची मिश्रा, रचना बाजपेई, रंजना झा और ऋचा सोलंकी शामिल हुईं ।