डाटला एक्सप्रेस रोशन कुमार
अलवर (राज०) 17 जनवरी, बुधवार शाम को वसुंधरा कॉलेज,मोती डूंगरी के सभागार में एक सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता स्वदेश कपिल ने की। मुख्य अतिथि बलबीर सिंह 'करुण' थे और मंच संचालन हास्य कवि सुरेंद्र सारथी ने बेहतरीन अंदाज़ में किया और श्रोताओं को आख़िर तक ग़ज़ल एवं कविताओं से शायर व कवियों ने मुग्ध किया। मंचासीन अतिथियों को ऐनुल बरौलवी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और मुख्य अतिथि बलवीर सिंह 'करुण' को माल्यार्पण कर शाल से सम्मानित किया। संस्था के सचिव ऐनुल बरौलवी को प्रवेन्द्र पंडित ने माल्यार्पण कर अलवर की सरज़मीं पर स्वागत किया और ममता शर्मा 'अंचल' ने शाल से सम्मानित किया। समारोह में अलवर की युवा कवयित्री सुश्री ममता शर्मा 'अंचल' को "ज़ैनब जहां सम्मान - 2018" एवं "बज़्म- ए - हबीब सम्मान - 2019" संस्था के सचिव ऐनुल बरौलवी द्वारा प्रदान किया गया और शाल भेंट किया गया। अपने उद्बोधन में सचिव ऐनुल बरौलवी ने अपने शेर कहे-
*अदीबों की महफ़िल सजाने चले हैं,*
*दिलों का शहर हम बसाने चले हैं,*
*मुहब्बत को बाँटें,मिटाएँ हम नफ़रत-*
*क़दम से क़दम हम मिलाने चले हैं।*
ऐनुल बरौलवी ने कहा कि "बज़्म-ए-हबीब" साल भर देश के अलग अलग राज्यों व शहरों में साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को "बज़्म-ए-हबीब सम्मान" से सम्मानित करती है।
यह सम्मान समारोह "बज़्म -ए - हबीब" (साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था) बरौली, जिला - गोपालगंज (बिहार) एवं "श्रीधारा- आम आवाम तक" संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस समारोह में "बज़्म-ए-हबीब" (साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था) बरौली , जिला- गोपालगंज (बिहार) ने विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्य हेतु अनेक लोगों को "बज़्म-ए-हबीब सम्मान -2019" से सम्मानित किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वदेश कपिल, काव्य के क्षेत्र में सुरेंद्र सार्थक एवं नानक चंद नवीन को संगीत के लिए, कविता में अरुण अधीर, समाज सेवा में हेल्पिंग हैंड्स एवं कला भारती, राजेश मुखीजा को साहित्य, शिक्षा में अनुराधा पालीवाल, शिक्षा/ साहित्य में दीपक चंदवानी एवं युवा कवि सत्य वर्धन को सचिव श्री ऐनुल बरौलवी बिहार,श्री बलवीर सिंह करुण, डॉ. सीपी पालीवाल, हेमंत जैमन (खबर फास्ट चैनल हेड, राजस्थान) एवं संगीत गुरु सागर के कर कमलों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान पत्र प्रदान कर "बज़्म- ए - हबीब सम्मान" से अलंकृत किया गया। श्री ऐनुल बरौलवी ने इस अवसर पर कहा कि संस्था का उद्देश्य अदब व साहित्य द्वारा मुल्क से नफ़रतों को मिटाना और मुहब्बत व सद्भाव का पैग़ाम जन जन तक पहुँचाना है। इसी कड़ी का एक पड़ाव अलवर भी है। आप सभी का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ कि अलवर ने हमें बहुत आदर व प्यार दिया।
इसी कार्यक्रम में आयोजित कवि सम्मेलन/मुशायरा का संचालन हास्य कवि सुरेंद्र सार्थक ने बेहतरीन तरीके से किया । बहुत सारे कवि/कवयित्री एवं शायरों ने काव्य पाठ किया, जिसमें नानक चंद नवीन, अरुण अधीर, ममता शर्मा 'अंचल', ऐनुल बरौलवी, दीपक चंदवानी, सत्य वर्धन, डाॅ० अनुराधा पालीवाल, राजेश मुखीजा, सुरेन्द्र सार्थक एवं प्रवेन्द्र पंडित थे । कार्यक्रम के अंत में आगंतुक सभी मेहमानों का वरिष्ठ कवि प्रवेंद्र पंडित द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर रवि शर्मा, संजय मीणा, जीतू गुर्जर और सरदार प्रदीप सिंह आदि सहित सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।